हाथरस, अक्टूबर 30 -- हाथरस। शहर के तालाब चौराह स्थित ओवरब्रिज के नीचे रहने वाली अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या खत्म होने वाली है। नगर पालिका परिषद द्वारा ओवरब्रिज के नीचे तालाब चौराह से सीएमओ कार्यालय के सामने तक सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इसे लेकर नगर पालिका प्रशासन ने एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी भी सौंप दी है। शहर के तालाब चौराह स्थित ओवरब्रिज के आगरा-अलीगढ़ रोड पर अतिक्रमण और पार्किंग की काफी गंभीर समस्या है। नगर पालिका परिषद द्वारा लगातार ओवरब्रिज के नीचे सौंदर्यीकराए कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसा कभी होता नहीं दिखा। लेकिन एक बार फिर ओवरब्रिज के नीचे नगर पालिका ने सौंदर्यीकरण कराने की तैयारी कर ली है। तालाब चौराह स्थित ओवरब्रिज के आगरा रोड स्थित तालाब चौराह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने तक ओवरब्रिज के ...