प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज। शहर के ऐतिहासिक धरोहर, पुराने शहर लोकनाथ और दारागंज मोहल्लों को नगर निगम हेरिटेज मोहल्ला बनाने की तैयारी में है। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई जिसमें इस प्रोजेक्ट की आगे की रणनीति तय की गई। जल्द ही इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। लोकनाथ, दारागंज, और मालवीय नगर ये तीनों प्रयागराज के प्राचीन इलाके हैं, जो अपनी धार्मिक, साहित्यिक, और सांस्कृतिक पहचान के लिए जाने जाते हैं। लोकनाथ मोहल्ला करीब 100 से 200 साल पुराना है। दारागंज संगम के करीब स्थित एक ऐतिहासिक क्षेत्र है, जिसने अपनी पुरानी विरासत को बरकरार रखा है। पुरानी इमारतों, मंदिरों, और ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण और साज-संवार, स्वतंत्रता सेनानियों और साहित्यकारों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। गलियों और सड़कों को पुरा...