गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में 17 सितंबर को शहर के एथलीट जिला स्तरीय ट्रायल में दम दिखाएंगे। जिला स्तर पर होने वाले इस ट्रायल में चयन होने वाले खिलाड़ी मंडल ट्रायल में शामिल होकर दम दिखाएंगे। जिल खेल क्रीड़ाधिकारी अभिषेक धनुक ने बताया कि 29 और 30 सितंबर को बरेली में एथलेटिक्स की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता खेली जाएगी। इसके लिए मेरठ मंडल टीम का चयन किया जाएगा। इसके तहत ही महामाया स्टेडियम में 17 सितंबर को एथलेटिक्स का जिला स्तरीय ट्रायल आयोजित किया जाएगा। इसमें चयन होने वाले खिलाड़ी मंडल ट्रायल में शामिल होंगे,जो मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 19 को होगा। अमन वत्स

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...