आरा, मई 21 -- आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में बीएड सत्र 2023-25 के फाइनल वर्ष की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। परीक्षा को लेकर आरा शहर सहित चारों जिलों में केंद्र बनाये गये हैं। आरा में अल हफीज कॉलेज केंद्र पर परीक्षा ली जा रही है। इस केंद्र पर भोजपुर जिले के बीएड कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। बता दें कि यह परीक्षा 22 मई तक दो पाली में होगी, जबकि 23 मई को सिर्फ प्रथम पाली में परीक्षा होगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की घोषणा सैद्धान्तिक परीक्षा की समाप्ति के बाद होगी। परीक्षा के लिए बक्सर, कैमूर, रोहतास जिले में भी एक-एक केंद्र बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...