संतकबीरनगर, मार्च 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। खलीलाबाद शहर वासियों के लिए राहत भीर खबर है। गर्मी में उपभोक्ताओं को लगातार बिजली मिलती रहे इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। अब शहरी फीडरों का विभक्तिकरण किया जाएगा। हर नए फीडर पर पांच हजार कनेक्शन धारकों को जोड़ा जाएगा जिससे कि फीडर ओवर लोड न हो सकें। शहर में करीब तीस हजार कनेक्शनधारक हैं। इन दिनों इन उपभोक्ताओं को टाऊन एक व दो फीडर से बिजली दी जा रही है। इससे ये फीडर ओवरलोड चल रहे हैं। जिससे कि लोगों को यहीं से बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली की यह हालत तो अभी गर्मी के आगमन पर है। जब भीषण गर्मी पड़ने लगेगी तो आप कल्पना कीजिए कि लोगों को किस तरह से से बिजली मिल पाएगी। गर्मी के दिनों में बिजली के लिए हल्ला होता रहता है। लेकिन इसके लिए विभाग भी परेशान रहता था। अब विभाग ने इसके लिए कार्...