गुड़गांव, अगस्त 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अमेरिकी टैरिफ 27 अगस्त से 25 प्रतिशत लागू होने से गुरुग्राम के उद्यमियों को झटका लगा है। उद्योगों को निर्यात करना मुश्किल हो गया है। नए आर्डर नहीं होने से उद्यमियों ने अब मेक इंडिया के उत्पादों को बढ़ावा का फैसला किया है। विदेशों कंपनियों के सामानों का न तो उत्पादन करेंगे और न ही कोई सामान उपयोग करेंगे। यहां तक कि यूएस कंपनियों के लेवल अपने सामानों पर नहीं लगाएंगे। अब स्वदेशी सामानों को बढ़ाकर लोगों को भी विदेशी सामान का उपयोग नहीं करने की अपील करने शुरू कर दी है। आईएमटी मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव मनोज त्यागी ने कहा कि कहा कि अमेरिका में निर्यात होने वाला कपड़े पर सीधा 50% कीमत बढ़ गई है। इससे कहीं न कहीं महंगाई बढ़ेगी। गुरुग्राम के उद्यमी ने 10 से 15 प्रतिशत के मार्जिन पर क...