जमशेदपुर, जुलाई 28 -- शिक्षण संस्थानों में रैगिंग की रोकथाम को लेकर यूजीसी की ओर से नियमावली तैयार की गई है। वहीं, इन नियमों के पालन की निगरानी का भी निर्देश दिया गया है। यूजीसी की ओर से 12 अगस्त को एंटी रैगिंग डे मनाया जाएगा। वहीं, 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता फैलाना है। इसके लिए इस सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों के आयोजन का निर्देश दिया गया है। एंटी रैगिंग डे और सप्ताह के तहत शिक्षण संस्थानों में उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी, क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम होंगे। आयोजनों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसके अलावा वर्कशॉ...