आगरा, जुलाई 15 -- शहर के कासगंज-इस्माइलपुर रोड पर बारिश के बाद मार्ग पर जलभराव हो गया है। इससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हैं। वाहन चालकों व राहगीरों को निकलने में परेशानी हो रही। लोगों का कहना है कि मार्ग का निर्माण जब हुआ था तो कार्यदायी संस्था ने पानी निकासी कोई व्यवस्था नहीं की है। इससे वजह से बारिश के दिनों में जलभराव होता है। सोमवार को हुई झमाझम बारिश से कासगंज-इस्माइलपुर मार्ग पर जलभराव हो गया। पानी की निकासी न होने के कारण वहां के व्यापारियों एवं आम लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। राहगीरों गंदे पानी में होकर गुजरने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि पालिका द्वारा यहां पर जलनिकासी के लिए नाली का निर्माण नहीं कराया है। बारिश के दिनों में मार्ग पर पानी एकत्रित हो जाता है। इससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ी हैं। व्यापारी दानिश ने ब...