खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बीते दिनों भारी बारिश के कारण शहर के विभिन्न जगहों पर हुए जलजमाव की समस्या को धीरे धीरे दूर किया जा रहा है। शहर के इंस्पेक्टर कॉलोनी में नगर परिषद के टैंक के माध्यम से शुक्रवार को जलनिकासी की गई। बताया जा रहा है कि पूर्वी केबिन ढाला से मछली भवन की ओर जाने वाली सड़क पर जगह जगह पानी जमा था। ऐसे में दुर्गा पूजा को लेकर आवागमन करने वाले लोागों को भी परेशानी हो रही थी। इस पर नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने पहल की और नगर परिषद के टैंक के माध्यम से दोपहर तक में पानी हटावाया गया। इधर श्री मिश्रा ने कहा कि नगर परिषद के विभिन्न जगहों पर जमे पानी को हटाने को लेकर हर स्तर से अभियान चलाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर पंपसेट के माध्यम से भी जलनिकासी की जा रही है। कहा कि नगर को स्वच्छ व संुदर बनान...