मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर। शहर का इंट्री प्वाइंट ही जब गंदगी, जलजमाव और जाम की जद में हो तो जिम्मेदारों पर सवाल उठना लाजिमी है। अतिव्यस्त चौराहा बैरिया गोलंबर पटना व मोतिहारी एनएच से लेकर शहर व उसके आसपास को जोड़ने वाला मुख्य चौराहा है। वैसे तो इस गोलंबर के चारों ओर गंदगी व अतिक्रमण है, लेकिन पश्चिम ओर पुराने मोतिहारी रोड में पानी व कीचड़ ने इसका हाल बेहाल कर दिया है। हल्की बारिश में भी डिवाइडर के दोनों ओर काफी पानी लग जाता है। लोगों का कहना है कि बैरिया बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण की बात तो अक्सर होती है, लेकिन गोलंबर के आसपास की स्थिति चर्चा में भी नहीं आती। जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से बस आश्वासन ही मिलता है। बैरिया गोलंबर उत्तर बिहार के जिलों से आने वाले लोगों के लिए शहर में प्रवेश करने या आगे सफर करने का इंट्री प्वाइंट है...