बिहारशरीफ, जनवरी 1 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : शहर के आनंद पथ को दिया जायेगा मैरीन ड्राइव का लुक स्वाद का आनंद मिलेगा आनंद पथ पर, गुमटी बनाकर बनाया जायेगा फूड जोन दो नहीं अब तीन शिफ्ट में होगी शहर की सड़कों की साफ-सफाई फोटो: आनंद पथ : आनंद पथ। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि रमेश कुमार। पटना के मैरीन ड्राइव की तर्ज पर शहर के आनंद पथ का विकास किया जाएगा। गुमटी बनाकर इस मार्ग के दोनों किनारों पर फूड जोन बनाया जायेगा। यह पहल नगर निगम द्वारा की जानी है। इन स्थलों पर गुमटी का निर्माण कराकर फूड जोन बनाया जायेगा। फूड जोन बनाये जाने का उद्देश्य यह है कि सैर के दौरान शहरवासी यहां स्वादिष्ट व्यंजन का लाभ उठा सकें। नगर निगम की सोच है कि 2026 में बिहारशरीफ नये लुक में बेहतर दिखे। बुनियादी सेवाओं में इजाफा हो। इसी प्रकार, बुनियादी सेवाओं को बेहतर करने के लि...