प्रयागराज, अगस्त 11 -- शहर के कई मोहल्लों में मंगलवार को जर्जर तार और बिजली के खंभों को बदला जाएगा। इसके कारण बिजली गुल रहेगी। कानपुर रोड एसडीओ ने बताया कि 12 अगस्त को चौफटका फीडर से संबंधित काम होना है। इसके कारण साकेत नगर, सुलेमसराय, धूमनगंज, हाईकोर्ट कॉलोनी, विनायक अपार्टमेंट आदि क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह गोविंदपुर के जेई रजनीश कुमार ने बताया कि शिवकुटी और स्वराज नगर फीडर में 12 से 20 अगस्त तक जर्जर तारों को बदला जाएगा। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...