देवघर, अप्रैल 26 -- देवघर। शहर के पुराना मीना बाजार अवस्थित बस स्टैंड बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट करने के विरोध में बस ऑनर एसोसिएशन की हड़ताल शुक्रवार को 16वें दिन भी जारी रही। वहीं शुक्रवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बस एसोसिएशन के साथ निगम सभागार में बैठक कर कई बिंदुओं पर बातचीत की। हालांकि बैठक में समस्या को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। बैठक में डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी और बस ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने एसोसिएशन से स्पष्ट कहा है कि ऐसा रुट प्लान उपलब्ध कराएं, जो पुराना मीना बाजार बस स्टैंड और शहर का कोर सेक्टर को छूता नहीं हो। एसोसिएशन को आउटर पेरीफेरी का रुट प्लान देने कहा गया है, ताकि लोगों को शहर में जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़े। कहा कि अगर एसोसिएशन निगम के अनुसार बसों का रुट प्लान बनाकर द...