गोपालगंज, नवम्बर 18 -- गोपालगंज, नगर संवाददाता। गोपालगंज शहर में मंगलवार को थावे रोड एवं आंबेडकर चौक से लेकर अरार मोड़ तक लंबा जाम लगा रहा। दोपहर करीब एक बजे स्कूलों की छुट्टी होते ही अचानक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। वाहनों की तेजी से बढ़ती संख्या के कारण देखते ही देखते सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। जाम लगने की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और करीब आधे घंटे में यातायात सामान्य हो गया। । दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच एक बार फिर उसी मार्ग पर जाम लग गया। इससे खासकर स्कूली बच्चों, उनके अभिभावकों और ऑफिस से लौटने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई वाहन चालक इसमें फंसे रहे। बीच में सदर अस्पताल होने से मरीजों को भी आवागमन में काफी परेशानी हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सदर अस्पताल के सामने और घोष मोड़ पर ट्रैफिक पुल...