सीवान, अप्रैल 22 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के अस्पताल रोड की स्थिति इन दिनों खराब है। थोड़ी सी बारिश के बाद भी इस सड़क पर जलजमाव हो जाता है। इससे मरीजों, तीमारदारों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह सड़क शहर के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है क्योंकि यही रास्ता सदर अस्पताल, कई निजी क्लीनिकों और मेडिकल दुकानों की ओर जाता है। यही चंद्रिका टावर समेत कई अन्य प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी इसी रोड पर हैं। इन रोड पर पानी पारकर लोगों को आना - जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से यहां जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई है। नाले जाम हैं और जहां कहीं निकासी की व्यवस्था है भी, वहां कीचड़ और कूड़े से भरे पड़े हैं। बारिश होते ही पानी सड़कों पर भर जाता है और घंटों तक निकलता न...