फरीदाबाद, जून 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता।भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गर्मी और लू के चलते उल्टी, दस्त, डायरिया, बुखार और डीहाइड्रेशन जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इससे सरकारी अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है। शहर के सबसे बड़े बीके अस्पताल की हालत गर्मी में और भी खराब हो गई है। इमरजेंसी विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है, मरीजों को जमीन पर बैठकर इलाज का इंतजार करना पड़ रहा है। एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों का इलाज हो रहा है। हालांकि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में व्यवस्था ठीक देखने को मिली। बुधवार को अधिकतम तापमान 43.2 और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से शहर में सूरज के तल्ख तेवर जारी है। तपिश के कारण लोगों का घर हो या बाहर सभी जगह हाल बेहाल...