बांका, मई 6 -- बांका। एक संवाददाता बांका जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के बगल का अलीगंज मुहल्ला शहर का मुख्य आवासीय और व्यापारिक क्षेत्र माना जाता था। यहां स्थित नगर परिषद कार्यालय से डोकानियां मार्केट तक जाने वाली सड़क कभी लोगों के लिए सुविधाजनक मार्ग हुआ करती थी, लेकिन आज यह मार्ग अपनी बदहाल स्थिति से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। सड़क की जर्जर हालत, बीच-बीच में बड़े-बड़े गड्ढे और बारिश व नाला के गंदे पानी से जलजमाव की समस्या ने इस रास्ते को लगभग नारकीय बना दिया है। बीते कई वर्षों से इस मार्ग की स्थिति लगातार खराब होती चली गई है। कई बार छोटे-मोटे पैच वर्क कर समस्या को अस्थायी रूप से हल करने की कोशिश की गई, लेकिन स्थायी समाधान के प्रयास न होने के कारण स्थिति दिनोंदिन और विकराल होती गई। गड्ढों में जमा पानी, जगह-जगह कीचड़ और असमत...