लखनऊ, जून 24 -- दोपहर के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। कुछ इलाकों में जलभराव हो गया लेकिन एयरपोर्ट स्थित मौसम केन्द्र सूखा रहा। नतीजतन मौसम विभाग के आंकड़ों में बूंदाबांदी तक दर्ज नहीं हुई। सुबह हल्की बदली रही। इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। बीच-बीच में चिलचिलाती धूप बाहर निकलने वालों को परेशान करती रही। करीब तीन बजे के आसपास शहर के बड़े हिस्से को काले घने बादलों ने ढंक लिया। साथ ही ट्रांस गोमती के कुछ इलाकों में बौछार पड़ी। इसके बाद शाम पांच बजे के करीब गोमती नगर से लेकर पुराने शहर तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई जो करीब आधे घंटे तक चली। बारिश और धूप-छांव के बीच दिन में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री रहा। दिन में बादलों की ओट से धूप निकलने के साथ हवा में नमी की अधिकता रही। ...