भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा स्थलों पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। संगीत, नृत्य और भक्ति आयोजनों में श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कालीबाड़ी दुर्गा मंदिर में नृत्य और संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। दुर्गाबाड़ी में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और किशोर प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मोहद्दीनगर में समूह नृत्य कार्यक्रम हुआ, जहां अलग-अलग टीमों ने सांस्कृतिक रंग बिखेरा। वहीं हुसैनाबाद रोड स्थित बाल्टी कारखाना दुर्गा मंदिर और मानिकपुर दुर्गा मंदिर में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया, जिसमें भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिय...