लखनऊ, अगस्त 20 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पुलिस और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से बुधवार को शहर के प्रमुख बाजारों में अभियान चला कर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान सड़क घेर कर लगाई गई दुकानें और अवैध पार्किंग को हटाया। पुलिस कमिश्नरेट के जोन मध्य में हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और नगर निगम की टीम ने हजरतगंज क्षेत्र में वाल्मीकि तिराहे से होकर लालबाग चौराहे तक, लालबाग चौराहे से होकर हरिओम मंदिर, कार बाजार से होते हुए मेयफेयर तिराहे, अटल चौक और वहां से कैपिटल तिराहा तक अभियान चलाया। जोन पश्चिमी में नाका थाना पुलिस और नगर निगम की टीम ने नाका थाना क्षेत्र के बास मंडी से होकर नाका चौराहा, आर्यनगर , विजय नगर तक बाजारों और प्रमुख मार्गों पर अवैध रूप से लगाई गई दुकानों और पार्किंग को हटाया। जोन पश्चिमी थाना खाला बाजार क्षेत्र में थाना खाला बाजार...