मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर के रमना के रहनेवाले अर्चित मानस ने एक साथ दो ओलंपियाड में सफलता पाई है। इनमें मैथेमेटिकल ओलंपियाड और इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इन्फॉर्मेटिक्स शामिल हैं। अर्चित ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित (आईएमओ) व बोलीविया में आयोजित (आईओआई) में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों में पदक प्राप्त किए। अर्चित ने बताया कि उनका पालन-पोषण बिहार से बाहर हुआ है। उनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा डीपीएस हैदराबाद से हुई। उच्चतर माध्यमिक शिक्षा उन्होंने डीपीएस फरीदाबाद से पूरी की। उनका ननिहाल पूर्वी चंपारण जिले में चिंतामनपुर है। उनकी मां भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व अधिकारी रही हैं। अर्चित के परदादा बनारस प्रसाद सिंह मुजफ्फरपुर के जाने माने गणित शिक्षक थे। पिता आलोक कुमार भी वर्ष 1991 में राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड के फ...