खगडि़या, जुलाई 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया शहर एवं आसपास के इलाके के लोगों की मौत के बाद शवों के अंतिम संस्कार के लिए बूढ़ी गंडक नदी किनारे अघोरी स्थान के निकट छह करोड़ की लागत से चार बेड का शवदाह गृह बनाया जा रहा है। चार बेड के इस शवदाह गृह में दो बिजली चलित व दो लकड़ी वाला शवदाह गृह होगा। शवदाह गृह का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भवन के ढलाई का कार्य किया जा चुका है। इसके साथ ही कार्य शुरू करने से पहले ही चारदीवारी का भी काम किया गया था। निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण हो इसके लिए लगातार नगर परिषद द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे निर्धारित समय अवधि तक भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हो सके और शवदाह गृह में शवों के अंतिम संस्कार किए जाने का कार्य शुरू किया जा सके। लावारिस शवों के अंतिम संस्कार में मि...