लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। गुरुवार को शहर की व्यस्ततम संकटा देवी रोड पर एक भारी भरकम ट्रक के चलते लंबा जाम लग गया। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं, ट्रक ड्राइवर ने ट्रक मोड़ते समय एक स्कूटी सवार को हल्की टक्कर भी मार दी जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि स्कूटी सवार को चोट नहीं आई, पर वर्तमान समय में शहर के भीतर ट्रकों की बेरोकटोक आवाजाही आम जनता के लिए गंभीर मुसीबत बन चुकी है। बताते चले गुरुवार सुबह करीब 11 बजे संकटा देवी मंदिर के पास एक बड़े ट्रक के कारण लंबा जाम लग गया। ट्रक चालक संकरी सड़क पर वाहन मोड़ने की कोशिश कर रहा था। जिससे पूरी सड़क पर यातायात बाधित हो गया। इसी दौरान ट्रक ने एक स्कूटी सवार को हल्की टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो ड्राइवर ने ट्रक रोका। गनीमत रही...