मैनपुरी, नवम्बर 27 -- शहर की सड़कें तो पहले से ही सकरी हैं चौराहे भी अतिक्रमण के शिकार हैं। जिम्मेदारों ने आंखें बंद कर रखी हैं। शहर का कोई भी मार्ग ऐसा नहीं है जहां अतिक्रमण की भरमार न हो, जहां हर रोज जाम न लगता हो, इस संबंध में स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन को भी जानकारी है, मगर कार्रवाई नहीं की जा रही। यही वजह है कि घंटाघर जैसा महत्वपूर्ण चौराहा अतिक्रमणकारियों का शिकार हो गया है। देवीरोड से शहर के अंदर प्रवेश करते हैं तो सड़कों पर लगने वाली सब्जी मंडी और ठेले खोमचे वालों से अतिक्रमण का सामना होता है। ये हर रोज की बात है। घंटाघर चौराहे पर दुकानों के सामने अतिक्रमण पहले से है और इसके आगे ठेले भी खड़े कर देते हैं। जिससे स्थिति और विकराल हो जाती है। घंटाघर चौराहा शहर के सभी व्यस्ततम मार्गों को जोड़ता है। इस चौराहे से पुरानी मैनपुर...