मुंगेर, सितम्बर 22 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि लौहनगरी जमालपुर में यूं तो 20 दुर्गा व काली की प्रतिमाएं शारदीय नवरात्री पर स्थापित की जाती है। इसमें बंगाली दुर्गा की विशेष महत्व रहा है। शहर की मुख्य तीन बंगाली दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित होने से जहां बंगाली रेलकर्मचारी सहित शहरवासी आशीर्वाद लेकर धन्य हो जाते हैं। बंगाली बारोबाड़ी की बंगाली दुर्गा मंदिर सबसे पुराना है। जबकि दूसरे स्थान पर रामपुर कॉलोनी दुर्गा मंदिर, तथा तीसरे पर ईस्ट कॉलोनी की रेलवे सार्वजनिक दुर्गा मंदिर। इन तीनों स्थानों पर पांचवीं पूजा को ही माता का पट खोल दिया जाता है, ताकि देवी दर्शन कर रेलकर्मचारी, शहरवासी और जिलावासी अपनी मुरादें पूरी करा सके। बंगाली बारोबाड़ी दुर्गा मंदिर 113 साल पुराना बंगाली दुर्गा माता की प्रतिमा बंगाली बारोबारी एसोसिएशन की ओर से दरियापुर में बीते 1...