मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर की 18 सड़कों को दुरुस्त करते हुए उसके किनारे नाला का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने 18 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति दी। इन सभी योजनाओं को पूरा करने की जवाबदेही बिहार अर्बन डेवलपमेंट कारपोरेशन (बुडको) को दी गई है। डीएम ने बताया कि शहर में आधारभूत संरचनाओं को और मजबूत करने की प्रक्रिया चल रही है। खासकर नगर निगम क्षेत्र के शहरी जीवन को स्वच्छ, सुंदर व साधन संपन्न बनाने की योजना पर काम चल रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना के तहत 4,33,42,500 रुपये की लागत से 18 सड़कों को बनाए जाने की स्वीकृति दी गई। इन योजनाओं में सड़कों का पुनर्निर्माण के साथ ही उनके किनारे नाले भी बनाए जाएंगे, ताकि जलजमाव होने से रोका जा सके। इससे सड़कों की लाइफ...