बांका, अप्रैल 29 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सूबे में सरकार की ओर से शहरीकरण को बढावा दिया जा रहा है। इसके लिए शहर की सीमा के अंदर सुदूर ग्रामीण इलाकों को भी पहुंच पथ से जोडा जा रहा है। सडकों का निर्माण कार्य सराकर के सात निश्चय योजना में शामिल पक्की गली-नाली योजना के तहत कराया जा रहा है। बांका शहर को नगर पंचायत से अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दिये जाने के बाद भी कई इलाके पक्की सडकों से वंचित थे। जिससे खास कर बारिश के दिनों में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामाना करना पड रहा था। लेकिन अब शहर के अधिकांश सडकों का पक्कीकरण कर दिया गया है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से 4 करोड 50 लाख की योजना को स्वीकृति दी गई थी। जिससे यहां 10.5 किलोमीटर कच्ची सडकों का पक्कीरण किया गया। इन सडकों के निर्माण से शहर की सूरत बदलने के साथ ही लोगों की सुविधाएं भी ब...