बरेली, दिसम्बर 6 -- केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पांच पॉलीक्लिनिक खोलना का दिया निर्देश बरेली। वरिष्ठ संवाददाता शहर के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जल्द ही पॉलीक्लिनिक का संचालन शुरू किया जाएगा। यहां विशेषज्ञ चिकित्सा सेवा के साथ ही कई तरह की जांच की सुविधा मरीजों को मिलेगी। जल्द ही पांच शहरी पीएचसी का नाम चयनित हो जाएगा और वहां काम शुरू किया जाएगा। संभावना है कि मार्च तक काम पूरा हो जाएगा। पॉलीक्लिनिक का निर्माण 15वें वित्त आयोग की राशि से कराया जाएगा। शहर की करीब 10 लाख आबादी को इससे फायदा होगा। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि पॉलीक्लिनिक से चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेगी। पालीक्लिनिक पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा मिलेगी। योजना है कि त्वचा, दंतरोग और नाक-कान-गला की ओपीडी यहां शुरू कराई जाएगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों क...