मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबादी शैली की रामलीला का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में शहर की दस और मंचन करने वाली कमेटियों से देश के कई भागों के लोगों ने अनुबंध किया है। यह मंचन के लिए एक-दो दिन में रवाना हो जाएंगी। रामलीला महासंगठन के महामंत्री प्रमोद रस्तोगी ने बताया कि श्री शिव शक्ति कला संगठन संतोष बडोला के निर्देशन में ऋषिकेष उत्तराखंड और बैंकुंठ लोक कला केंद्र की टीम लीलाधर के निर्देशन में रोहतक हरियाणा में रामलीला करेंगी। मंगलम कला मंच के निर्देशक ने पवन चौधरी जीईबी एनक्लेव दिलशाद गार्डन दिल्ली, महर्षि कला केंद्र सुमित चौहान के निर्देशन में इंद्र प्रस्थ दिल्ली, कीर्ति कला मंच राजेंद्र गोस्वामी के निर्देशन में मॉडल टाउन दिल्ली और सूर्य वंश कला मंच के निर्देश रमेश कन्नोजिया का विवेक विहार दिल्ली में रामलीला मंचन का अनुबंध हुआ ह...