फतेहपुर, नवम्बर 23 -- फतेहपुर। शहर में करीब-करीब हर मार्ग अवैध रूप से सजी होर्डिंग्स से पटे हुए हैं। बिजली के पोल हों या फिर आवासीय व व्यवसायिक भवन हर जगह होर्डिंग और बैनर से पटी दिखाई देती है। इसके बाजवूद नगर पालिका प्रशासन द्वारा इन पर लगाम लगाए जाने पर गंभीरता नहीं बरती जा रही। जबकि होर्डिंग्स से नगर पालिका को करीब 25 लाख रुपये से अधिक के राजस्व को क्षति पहुंच रही है। नगर क्षेत्र में कहीं भी प्रचार-प्रसार का बैनर-होर्डिंग लगाने के लिए नगर पालिका से अनुमति लेनी होती है, जिसका बकायदे सालाना टैक्स भी सम्बंधितों को भरना होता है। नगर पालिका की आय के जरिए में होर्डिंग्स भी शामिल हैं, बावजूद इसके नगर पालिका द्वारा शहर में जगह-जगह लगने वाली छोटी व बड़ी होर्डिंग्स लगाने वालों से टैक्स वसूली नहीं की जा रही है। नियमत: नगर पालिका को हर साल इसके लिए...