जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- आईसीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली शहर की होनहार बेटी शांभवी जायसवाल को मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया। लोयोला स्कूल की इस मेधावी छात्रा ने सेल्फ स्टडी के दम पर न केवल झारखंड, बल्कि पूरे भारत को गर्व का पल दिया है। मंगलवार की झारखंड सरकार की ओर से झारखंड के बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को सम्मानित किया गया। रांची में आयोजित कार्यक्रम में शांभवी को यह सम्मान प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...