गुड़गांव, नवम्बर 11 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी की हवा दमघोंटू हो गई है। मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 378 दर्ज किया गया है। अर्थात प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। वहीं, मानेसर का एक्यूआई भी 343 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने गुरुग्राम जिले में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। ग्रैप के तीसरे चरण के तहत जिले में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। स्टोन क्रशर और माइनिंग गतिविधियों पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सड़कों की मशीनों और वैक्यूम आधारित सफाई अनिवार्य की गई है। इसके साथ ही, रोजाना पानी का छिड़काव और धूल नियंत्रण सामग्री का प्रयोग करने ...