प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- प्रयागराज। प्रयागराज समेत 10 लाख से अधिक आबादी वाले प्रदेश के चार शहरों की हवा की गुणवत्ता सुधार के लिए एक अरब 86 करोड़ रुपये मिलेंगे। चारों शहर को अलग-अलग राशि देने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। प्रयागराज नगर निगम को 37 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। प्रयागराज के अलावा वाराणसी को 43 करोड़, कानपुर 66 करोड़ 75 लाख और आगरा को 39 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे। 15वें वित्त आयोग से जारी की जाने वाली राशि को सिटी एक्शन प्लान के तहत हवा की गुणवत्ता सुधार पर ही खर्च करना होगा। प्रयागराज नगर निगम के मुख्य वित्त अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के अनु सचिव संजय कुमार तिवारी ने 25वें वित्त से राशि जारी का पत्र निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय को भेजा है। मुख्य वित्त अधिकारी के अनुसार इस राशि का का शहरी हवा में पार्टिकुलेट मैट...