छपरा, जुलाई 29 -- छपरा, एक संवाददाता। शहर के अधिकतर वार्डों में स्ट्रीट लाइट खराब रहने के कारण अंधेरा छाया हुआ है। जिस पथ पर स्ट्रीट लाइट खराब है उस रोड पर लोगों को आवागमन में डर लगने लगा है। इन दिनों बरसात के मौसम में जर्जर सड़क पर जल जमाव दुर्घटना का संकेत दे रहा है। शहरी क्षेत्र के मुख्य और संपर्क पथों पर अधिकतर स्ट्रीट लाइट खराब है। शाम ढलते ही शहर के अधिकतर वार्डों के मोहल्लों में अंधेरा पसर जाता है। अंधेरे के कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी होने लगी है। मालूम हो कि शहर के 30 से 40 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है। बीच में कुछ लाइट बनायी गयी लेकिन वह लाइट भी बेकार हो गई। निगम की ओर से लाइट बनाने व लाइट लगाने की कोशिश नहीं की जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। जानकारी हो कि शहर की अधिकतर महिलाएं ...