मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 29 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर की सड़कों पर सौ टन से अधिक कचरा पसरा है। महापर्व छठ खत्म होने के बाद मंगलवार की सुबह से सफाई या कचरा उठाव बंद है। त्योहार की विशेष ड्यूटी के बाद सफाईकर्मियों के सामूहिक अवकाश पर रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। सफाई कार्य बंद होने से मेन रोड से लेकर गली-मोहल्लों तक गंदगी पसरी है। अखाड़ा घाट रोड, जवाहरलाल रोड, इमलीचट्टी चौराहा, ब्रह्मपुरा-जूरन छपरा रोड व अन्य इलाकों में बुरा हाल है। कूड़े का ढेर लगा है। कचरे की दुर्गंध के बीच राहगीर से लेकर स्थानीय निवासी तक हलकान हैं। सफाई शाखा से जुड़े एक अधिकारी ने रात से कचरा उठाव व सफाई कार्य शुरू होने का दावा किया है। दरअसल, निगम क्षेत्र में 700 से अधिक सफाईकर्मी वार्ड स्तर पर तैनात हैं। कृत्रिम घाटों के निर्माण के अलावा नदी व तालाबों से ...