समस्तीपुर, अगस्त 14 -- किसी भी विकसित शहर या बड़े नगर में सड़कों पर दिशासूचक (साइन बोर्ड) लगा होना आम बात है, ताकि बाहर से आने वाले लोग आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। लेकिन समस्तीपुर जिले के प्रमुख शहरों और मुख्य मार्गों पर यह सुविधा न के बराबर है। जिले के कई महत्वपूर्ण सड़क मार्ग समस्तीपुर-रोसड़ा-बेगूसराय मुख्य पथ एसएच-55, दलसिंहसराय-रोसड़ा-रसियारी घाट मार्ग एसएच-88, समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग, समस्तीपुर-ताजपुर रोड, मुसरीघरारी-जंदाहा रोड आदि सड़कों पर जगह-जगह दिशासूचक बोर्डों का घोर अभाव है। इन मार्गों पर न तो शहर का प्रवेश द्वार बताते बोर्ड हैं, न ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, सरकारी कार्यालय, या प्रमुख पर्यटन/धार्मिक स्थलों की दिशा बताने वाले संकेतक। बाहर से यात्रियों को पूछना पड़ता है राह: बाहर के राज्य व जिलों से आने वाले यात्...