शाहजहांपुर, मई 18 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। शनिवार को पूरे दिन जाम का ऐसा नजारा दिखा कि आमजन ही नहीं, खुद सीओ सिटी पंकज पंत की सरकारी गाड़ी तक कोतवाली चौक पर फंस गई। पुलिसकर्मी पसीना-पसीना होते रहे, लेकिन ट्रैफिक कंट्रोल नाम की कोई व्यवस्था जमीन पर नजर नहीं आई। सुबह 11:30 बजे घंटाघर-चारखंभा मार्ग पर एक निजी अस्पताल के वाहनों की मनमानी पार्किंग ने जाम की शुरुआत की। देखते ही देखते पक्कापुल से लेकर केरुगंज तक वाहन रेंगते नजर आए। सीओ की गाड़ी 12:07 बजे कोतवाली के बाहर फंसी तो आनन-फानन में जाम खुलवाने का नाटक शुरू हुआ। इसी तरह दोपहर 1:30 बजे सराय काइयां रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। खिरनीबाग, लाल इमली चौराहा समेत कई अन्य इलाकों में भी जाम लगा रहा। लोगों को चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रहना...