उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। शहर की सड़कों की दशा सुधारने के लिए बारिश बाद फिर एक बार पालिका सर्वे कराने जा रही है। जर्जर व दशकों अति पिछड़े मार्गो की दशा सुधारने का काम भी शुरू कराने की तैयारी है। निर्माण विभाग के एई-जेई को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इतना ही नहीं, सर्वे रिपोर्ट भी 20 दिनों में सौंपने के निर्देश हुए है। असल में, शहर में 208 निर्माण कार्य को अनुमति मिलने के बाद काम शुरू हुआ था। 60-70 फीसद काम पूरा भी कर लिया गया है। इन प्रस्तावों में कई ऐसे मार्ग छूट गए जिन्हें बनाना जरूरी था पर इन्हें बनाने में बजट का रोड़ा फंस गया था। अब बारिश के बाद दोबारा सर्वे शुरू कराने के लिए पालिका ने तैयारी शुरू की है। साथ ही निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए अनुमोदन की बात कहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...