प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- शहर की स्वच्छता सुधारने के लिए नगर निगम दो करोड़ के उपकरण और वाहनों की मदद लेगा। इन वाहनों में एक चैन माउंटेड एक्सवेटर, दो एक्सवेटर कम लोडर और स्किड स्टीयर लोड शामिल हैं। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने शनिवार को नगर निगम परिसर में उपकरण और वाहनों का लोकार्पण किया। हरी झंडी दिखाकर रवाना करन के बाद महापौर ने कहा कि प्रयागराज को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। नई मशीनों के जुड़ने से नगर निगम की कार्य क्षमता में जबरदस्त वृद्धि होगी और सफाई के काम को रफ्तार मिलेगी। इन मशीनों के क्रय से कचरा उठान, लोडिंग, परिवहन और निस्तारण की प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो जाएगी। लोकार्पण समारोह में नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, मुख्य अभियंता (विद्युत) संजय कटियार, अधिशासी अभियंता आरके लाल यादव, पार्षद अ...