सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- सीतामढ़ी। जिले की शहरी स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी रिची पांडेय ने सोमवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में नगर निगम सीतामढ़ी सहित सभी पांच नगर निकायों की बैठक कर समीक्षा की। जहां डीएम के द्वारा बैठक में साफ शब्दों में यह संदेश दिया गया कि शहर की स्वच्छता सर्वोपरि है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में साफ-सफाई, जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान, नालों की नियमित सफाई, अतिक्रमण हटाने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना रहा। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त समेत सभी नगर निकायों के कार्यपालक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सफाई कार्यों में संसाधनों की कमी नहीं होनी चाहिए, न ही कर्मचारियों की दक्षता में कोई समझौता किया जाए। यदि किसी इलाके में गंदगी की शिकायत...