मुजफ्फरपुर, जून 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर को स्वच्छ एवं प्रदूषण रहित बनाने के लिए सभी नागरिकों को प्लास्टिक का उपयोग बंद कर देना चाहिए। समान खरीदने के लिए कपड़ों से बने थैलों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। यह तभी संभव है, जब हर नागरिक अपनी जिम्मेवारी समझें। ये बातें महापौर निर्मला साहू ने सोमवार को हरित सफर अभियान को लेकर आयोजित कार्यशाला में कहीं। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने अपनी इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए शहर में डीजल चालित किसी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कई अन्य तरह से भी प्रयास कर रहा है। शहर में कई पर्यटकीय स्थलों का निर्माण हो रहा है। शहर में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए वाहन प्रदूषण को मानक स्तर पर लाने की आवश्यकता उन्होंने जताई। यह भी कहा कि सिकंदरपुर में मरीन ड...