सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में सहयोगी एनजीओ उमंग, फोर्स और स्पेस को लक्ष्य तय कर उत्साहपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम सभागार में तीनों एनजीओ के वालंटियर्स व संचालकों से संवाद करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता के लिए सुनियोजित योजना के तहत काम करना जरूरी है, जिसमें मोहल्ला समितियों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। नगरायुक्त ने कार्य प्रणाली की समीक्षा करते हुए डेटा संग्रहण और रिकॉर्ड बनाए रखने पर बल दिया तथा एनजीओ को मोहल्ला समितियों को प्रशिक्षित करने का सुझाव भी दिया। बैठक में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह भी मौजूद रहे। वालंटियर्स ने मैदान स्तर की चुनौतियों को साझा करते हुए निगम से सहयोग की अपेक्षा जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...