गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम और विधायक मुकेश शर्मा ने मिलकर काम करने का फैसला किया है। बुधवार को निगम कार्यालय में हुई एक बैठक में शहर की सफाई से जुड़े कई अहम निर्णय लिए गए, जिससे शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने की दिशा में तेजी आएगी। बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक नई कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत, ट्यूलिप चौक पर बने कूड़ा प्वाइंट को बंद किया जाएगा। साथ ही, अब कूड़ा उठाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लगातार शहर में घूमती रहेंगी, ताकि जहाँ भी कूड़ा दिखे, उसे तुरंत उठाया जा सके। यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में कचरा डालने वाले गारबेज वल्नरेबल प्वाइंट्स (जीवीपी) की संख्या कम की जाएगी और केवल प्रमुख बिंदुओं पर ही ध्या...