टिहरी, फरवरी 17 -- नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि कार्यकाल की पहली तिमाही में उन्होंने शहर की स्वच्छता और पथ प्रकाश व्यवस्था के लिए कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कहा कि नगर क्षेत्र में कार्यालयों, मोहल्लों सहित सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई को बेहतर किया जाएगा। जबकि पालिका के कार्यालय के ऊपर सोलर सिस्टम लगाकर विद्युत उत्पादन भी किया जाएगा। सोमवार को पालिकाध्यक्ष रावत ने बताया कि उनका पहला फोकस शहर की साफ-सफाई को लेकर है। इसके लिए कर्मचारियों को पर्यावरण मित्रों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाई जा रही है। नगर के कोने-कोने को साफ कर स्वच्छ भारत मिशन में पर्यटन नगरी नई टिहरी की रैंकिंग में सुधार किया जाएगा। नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को भी बेहतर करने का कार्य करेंगे। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटें ठीक करने के साथ ही उन स्थानों...