पूर्णिया, जुलाई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।शहर की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी स्वीटी सहरावत ने जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न मार्गों का अवलोकन किया। साथ चल रहे पुलिस पदाधिकारियों को उन्होंने इस बावत निर्देश दिया। शहर से निकल कर एसपी कसबा पहुंची। यहां भी उन्होंने विभिन्न रूटों का जाया लिया एवं इन रूटों पर सुरक्षा के लिए किए जा रहे इंतजाम को लेकर सदर टू एसडीपीओ से जानकारी ली। इसके बाद पदाधिकारियों के साथ वह निर्माणाधीन एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। इन स्थलों का जायजा लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को गश्त से लेकर सुरक्षा के मद्देनजर तमाम बिंन्दुओं पर चर्चा की एवं इस संबंध में दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर एएसपी आलोक रंजन, ट्रैफिक डीएसपी कोशल किशोर कमल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...