मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर। पुरानी गुदरी रोड और इसके आसपास के इलाके का हाल चिराग तले अंधेरा जैसा है। शहर की साफ-सफाई करने की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकतर लोग इसी वार्ड 39 में रहते हैं, लेकिन यह मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं के मामले में उपेक्षित है। मोहल्ले में गंदगी, बजबजाते नाले और उससे बहता गंदा पानी सड़कों पर फैला है। कई घरों में नाले का गंदा पानी घुस जाता है। सड़कें जर्जर स्थिति में हैं। इस मोहल्ले में 15 से 20 हजार की आबादी रहती है। लगभग 30 वर्षों से सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है। इस वार्ड में स्लम एरिया भी है, जिसमें 40 साल पुराने जर्जर सरकारी मकान में लगभग 35 परिवार रहते हैं। नगर निगम इस मकान को परित्यक्त घोषित कर चुका है। इसके बाद भी आवास विहीन परिवार जोखिम उठाकर इसमें रहने को मजबूर हैं। मोहल्ले में सुविधाओं के अभाव को लेकर इनमे...