मधेपुरा, मई 23 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र इनगर परिषद के पूर्व पार्षद व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमारी विनीता भारती ने नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी को शहर की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद् क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर नाला का ढक्कन खुला रहने से हर दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो रहे हैं। बरसात के पूर्व ही नगर में हल्की बारिश से ही जगह-जगह जलजमाव की समस्या गंभीर बनी है। मुहल्लों व सड़क किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में कराए गए कार्य की उच्च स्तरीय जांच होने पर बड़ा घोटाला उजागर हो सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी संज्ञान लेकर इन समस्याओं का शीघ्र स्थायी निदान करें अन्यथा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...