जमशेदपुर, अगस्त 21 -- जमशेदपुर। विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार की चरमराई शासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि झारखंड में योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो पातीं, जबकि अन्य राज्यों में बड़े कार्य निर्धारित समय में हो जाते हैं।उन्होंने बताया कि 22 अगस्त से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के पूरक मानसून सत्र में वह इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे। विशेष रूप से 25 अगस्त को अनुपूरक बजट पर बहस के दौरान शासन-प्रशासन की लचर स्थिति और योजनाओं के क्रियान्वयन पर सरकार से जवाब मांगेंगे।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर का अनुभव बेहद निराशाजनक है। नगरपालिकाएं योजनाओं पर कुंडली मारकर बैठी हैं। गली-नालों की सफाई, पेयजल आपूर्ति, जनसुविधाओं, विधायक व सांसद निधि की योजनाएं या जिला योजना के कार्य हर जगह बदतर हैं। टाटा स्टील और सरकारी निकायों के बीच समन्वय...