भभुआ, अप्रैल 12 -- जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य पार्षद, वार्ड पार्षद, नगर परिषद व नोडल पदाधिकारी लेंगे भाग नवविस्तारित क्षेत्र में आवास, पेयजल, प्रकाश, जलापूर्ति, शौचालय, सीवरेज पर लेंगे राय भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर नगर परिषद भभुआ शहर के सभी वार्डों में जन संवाद कार्यक्रम करेगी। यह कार्यक्रम 15 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा, जिसमें नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड पार्षद नगर परिषद व नोडल पदाधिकारी भाग लेंगे। जन संवाद आमजनों के साथ मुहल्ले की समस्याओं पर चर्चा होगी। वह किन समस्याओं को झेल रहे है, पर उनकी राय ली जाएगी। पदाधिकारी वार्डवासियों से योजनाओं पर चर्चा करेंगे, ताकि योजनाओं पर काम कराकर उन्हें शहर में रहने की सुविधा दिलाई जा सके। यह जानकार नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने दी। उन्हो...