बिहारशरीफ, अक्टूबर 6 -- सत्ता संग्राम : चाय चौपाल : शहर की सभी सड़कों पर अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था भी तोड़ रही दम तीन चौराहों पर लगे हैं ट्रैफिक सिग्नल, बावजूद जाम से नहीं मिल रही निजात रांची रोड पर बनायी जाती हैं बाइक, तो भरावपर में सड़क पर ही लगे रहते हैं ठेले अस्पताल चौक की बायें लेन वाली सड़क बनी हुई है चांदनी चौक, कैसे सुगम होगा यातायात सड़कों व गलियों को अतिक्रमणमुक्त कर ही जाम से मिल सकती है मुक्ति भरावपर फ्लाईओवर की धीमी निर्माण गति भी बढ़ा रही शहरवासियों की परेशानी फोटो : चाय चौपाल : बिहारशरीफ प्रखंड मुख्यालय के पास चाय दुकान पर एक मिनट संवाद कार्यक्रम के तहत जाम को लेकर चर्चा करते युवा। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर की सभी सड़कों पर अतिक्रमण है। इस कारण यहां की यातायात व्यवस्था भी दम तोड़ रही है। अस्पताल चौक, सोहसराय मोड़ व एतवारी बाजार...